विधिक साक्षरता शिविर में दी विधिक जानकारियां
ग्वालियर 29 जून 2007
जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकारण ग्वालियर श्री एन.के. गुप्ता के मार्गदर्शन में 28 जून को वार्ड क्रमांक 4 कोटेश्वर मंदिर के पास इन्द्राकालोनी में विद्यालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया । शिविर में नगरिकों को सम्बोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.एस.जमरा ने कहा कि परस्पर सहमति में न्ययालयों में लंबित प्रकरणों का लोक अदालतों के माध्यम से निराकरण किया जा रहा है । लोगों को लोक अदालतों का लाभ उठाना चाहिए । जे.एम.एफ.सी. ऋतुराज सिंह चौहान द्वारा आर्म्स एक्ट की जानकारी दी ।
जिला विधिक सेवा सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं एवं दहेज, प्रतिशेध अधिनियम आदि की जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया । श्री भागीरथ वर्मा ने आभार प्रदर्शित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें