दीनदयाल  अन्त्योदय उपचार योजना के तहत कार्ययोजना बनाकर करायें फोटोग्राफी
ग्वालियर 22 जून 2007
       दीनदयाल अन्त्योदय उपचार  योजना के तहत कार्ड तैयार करने के लिये जिले में ग्राम पंचायत/ग्राम स्तर पर  फोटोग्राफी का कार्य किया जायेगा । फोटोग्राफी के लिये एजेन्सी निर्धारित कर ली गई  है ।
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्धारित अवधि  में फोटोग्राफी का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा है कि  फोटोग्राफी का कार्य ग्राम पंचायत/ग्राम स्तर पर करने के लिये समयबध्द कार्य योजना  बनाकर उस पर अमल करें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में विकासखंड  घाटीगांव में फोटोग्राफी का कार्य किया जायेगा । प्रत्येक विकासखंड में सात दिवस  में फोटोग्राफी का कार्य पूरा किया जायेगा । डॉ. शिंगवेकर ने सभी खंड चिकित्सा  अधिकारियों को विकासखंड में फोटोग्राफी कार्य हेतु तत्काल ग्राम पंचायत/ग्राम स्तर  पर फोटोग्राफी हेतु कार्यक्रम नियत कर जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये हैं  । क्षेत्र में निवासरत बी.पी.एल. परिवारों को सेक्टर मेडीकल  आफीसर/पर्यवेक्षकों/कार्यकर्ताओं/ग्राम पंचायत/आंगनबाडी कार्यकर्ता/आशा एवं कोटवार  के माध्यम से फोटोग्राफी की तिथि की सूचना कराई जावे जिससे वे फोटोग्राफी कार्य  हेतु एकत्रित हो सके एवं फोटोग्राफी का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो सके । 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें