प्रभारी मंत्री ने जननी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी 
    ग्वालियर 18 जून 2007 
       जिले के सुदूर ग्रामीण अंचलों  की गर्भवती महिलाओं को अब संस्थागत प्रसव कराना काफी आसान होगा । मध्य प्रदेश शासन  की जननी एक्सप्रेस योजना उनके लिए वरदान बन कर आई है । ग्वालियर जिले के प्रत्येक  विकास खण्ड में जननी एक्सप्रेस योजना के तहत एक- एक मोबाइल वाहन उपलब्ध कराया गया  है, जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम. या संबंधित गर्भवती महिला के बुलावे पर आ पहुंचेगी  और गर्भवती महिला को चिकित्सकीय संस्था तक लायेगी । मातृ - व शिशु मृत्यु दर को कम  करने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई इस योजना का शुभारंभ  ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयन्त मलैया ने ग्राम पंचायत पुरानी छावनी  की ग्राम सभा में किया । उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को  निर्देश दिये कि जननी सुरक्षा एक्सप्रेस का संचालन ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी  रूप से कराया जाये । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री बृजेन्द्र तिवारी , कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्व, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अभय चौधरी सहित पंचायत प्रतिनिधि  एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे । 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें