ग्राम वीरपुर में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
ग्वालियर 14 जून 2007
जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकारण ग्वालियर श्री एन.के. गुप्ता के मार्गदर्शन में 13 जून को ग्राम वीरपुर मे विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया । शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सी.के.खरे ने कहा कि ग्रामीणों को कानूनी जानकारी होना आवश्यसक है । उन्होंने हिन्दू विवाह अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी भी दी ।
जिला विधिक सेवा सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं एवं दहेत, प्रतिशेध अधिनियम की जानकारी दी गई । अधिवक्ता श्री विनोद श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न कानूनों एवं अधिवक्ता श्री धरम सिंह चौहान द्वारा सूचना का अधिकार एवं उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी गयी । शिविर में अधिवक्ता श्रीमती नजमा कुर्रेशी , श्री सरनाम सिंह कुशवाह श्री दिनेश पाराशर, अनिल भार्गव एवं विश्वनाथ भदौरिया द्वारा भी विभिन्न कानूनों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री वलबीर सिंह खटीक एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें