मंगलवार, 22 अप्रैल 2008

विशेष महिला पढ़ना-बढ़ना अभियान के तहत ग्राम प्रभारी एवं प्रेरकों को प्रशिक्षण 24 अप्रैल को

विशेष महिला पढ़ना-बढ़ना अभियान के तहत ग्राम प्रभारी एवं प्रेरकों को प्रशिक्षण 24 अप्रैल को

ग्वालियर 21 अप्रैल 08 । जिले में विशेष महिला पढ़ना-बढ़ना अभियान के द्वितीय चरण के तहत संचालित साक्षरता कक्षाओं की प्रवेशिका भाग एक में अध्ययनरत 11987 शिक्षार्थियों को 29 अप्रैल को मूल्यांकन कराया जायेगा । उक्त मूल्याकंन के पूर्व मूल्याकंन हेतु ग्राम प्रभारी शिक्षकों एवं प्रेरकों को 24 अप्रैल को जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा । मूल्याकंन का कार्य 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा । जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी एवं सचिव जिला साक्षरता समिति, ग्वालियर श्री ए.के. सिंह चौहान ने बताया कि मूल्याकंन किसी सार्वजनिक स्थल जैसे शाला इत्यादि में ग्राम पंचायत के सदस्य, पालक शिक्षक संघ अथवा पढ़ना-बढ़ना संघ के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे । मूल्याकंन कार्य की मॉनिटरिंग हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर से टीमों का गठन भी किया जा रहा है । मूल्याकंन शत-प्रतिशत शिक्षार्थियों का कराया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: