मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत संभाग में 68 हजार 500 से अधिक खेतीहर मजदूरों को मिले परिचय पत्र
ग्वालियर 17 अप्रैल 08 । खेतीहर मजदूरों के संपूर्ण परिवार के समग्र कल्याण के लिये प्रदेश सरकार ने प्रभावी कदम उठाये हैं । सरकार ने इस दिशा में ''मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना'' शुरू की है । योजना के तहत पंजीकृत भूमिहीन मजदूरों को सरकार द्वारा विभिन्न सुविधायें प्रदान की जाती है । ग्वालियर संभाग में इस योजना का क्रियान्वयन सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है । संभाग में योजना के तहत चलाये गये अभियान के माध्यम से अब तक 68 हजार 569 खेतीहर मजदूरों को पंजीकृत कर परिचय पत्र प्रदाय किये गये ।
ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में मार्च माह के अंत तक 18 हजार 405 भूमिहीन मजदूरों को परिचय पत्रों का वितरण किया गया है। इसी प्रकार शिवपुरी जिले में करीबन 19 हजार, गुना जिले में 15 हजार 796, दतिया जिले में 5 हजार 338 एवं अशोकनगर जिले में 10 हजार 93 भूमिहीन मजदूरों को परिचय पत्र प्रदाय किये गये है । संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने सभी जिलों की जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वे मैदानी अमले के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में पंजीकृत मजदूरों को योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो । योजना से अधिकाधिक खेतीहर मजदूर लाभान्वित हो सकें, इसके लिये इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें