मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
उपभोक्ता जागरण शिविर 28 अप्रैल को, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री खंडूरी मुख्य अतिथि होंगे
ग्वालियर 26 अप्रैल 08 । आसमान छूती मंहगाई के इस दौर में गरीब तबके के परिवारों को बाजार भाव से अत्यन्त कम कीमत पर खाद्यान्न मुहैया कराने के लिये प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना शुरू की है । निर्धन तबके के लोगों को भरपेट भोजन मुहैया कराने के लिये शुरू की गई इस योजना की जानकारी जिले के गरीब परिवारों को देने के लिये ग्वालियर व्यापार मेला प्रागंण में 28 अप्रैल को प्रात: 11.30 बजे से विशाल उपभोक्ता जागरण शिविर आयोजित होगा । इस शिविर के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री भुवनचंद खंडूरी होंगे । समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक एवं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे । इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा, नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, स्थानीय सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, विधायकगण सर्वश्री ध्यानेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र तिवारी व कमलापत आर्य विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने शिविर को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं । इस शिविर में जिले के ग्रामीण एवं शहरी अंचल से बड़ी संख्या में बी.पी.एल. परिवारों के सदस्य पहुंचेंगे। साथ ही गरीब तबके के पंचायत पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शिविर में हिस्सा लेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें