संभाग में पशुओं के उपचार के लिये शिविरों का आयोजन
ग्वालियर 18 अप्रैल 08 । ग्वालियर संभाग में पशुओं के उपचार, उनकी उचित देखभाल एवं उनके पालन पोषण के प्रति कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से पशु उपचार शिविरों का आयोजन जारी है ।
पशु चिकित्सा सेवा के संयुक्त संचालक ने एक जानकारी में बताया कि पिछले माली साल के दौरान ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में सर्वाधिक 631 पशु उपचार शिविरों का आयोजन किया गया । गुना जिले में 328, ग्वालियर जिले में 178, अशोकनगर जिले में 109 और दतिया जिले में 94 शिविरों का आयोजन किया गया ।
शिवपुरी जिले में लगाये गये 631 शिविरों में 8 हजार 518 पशुओं का उपचार कर औषधी वितरित की गईं । 5 हजार 85 पशुओं का टीकाकरण किया गया । 2 हजार 141 बधियाकरण और 164 कृत्रिम गर्भाधान किये गये । गुना जिले में लगाये गयें 328 उपचार शिविरों में 11 हजार 264 पशुओं का उपचार किया गया । 8 हजार 516 पशुओं का टीकाकरण, 790 पशुओं का बंधियाकरण और 167 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया । ग्वालियर जिले में लगाये गये 178 शिविरों में 2 हजार 471 पशुओं का उपचार किया गया । 6 हजार 207 पशुओं का टीकाकरण, एक हजार 280 पशुओं का बधियाकरण और 321 कृत्रिम गर्भाधान किये गये । अशोकनगर जिले में लगाये गये 109 शिविरों में 4 हजार 911 पशुओं का उपचार, 2 हजार 212 पशुओं का टीकाकरण, 287 पशुओं बधियाकरण और 59 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया। दतिया जिले में लगाये गये 84 शिविरों में 2 हजार 204 पशुओं का उपचार एवं 5 हजार 85 पशुओं का टीकाकरण, 160 बांधियाकरण और 25 कृत्रिम गर्भाधान किये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें