सोमवार, 21 अप्रैल 2008

उटीला विधिक साक्षरता शिविर में मिली ग्रामीणों को कानूनों एवं योजनाओं की जानकारी

उटीला विधिक साक्षरता शिविर में मिली ग्रामीणों को कानूनों एवं योजनाओं की जानकारी

ग्वालियर 20 अप्रैल 08 । ग्रामीणों को विभिन्न कानूनों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.एच. थधानी के मार्गदर्शन में ग्राम उटीला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं आदि द्वारा विभिन्न कानूनों के साथ-साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।

       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान ने शिविर में विधिक सहायता योजना, मजिस्ट्रेट न्यायालयों में विधिक सेवा अधिवक्ता योजना, लोक अदालत, पारिवारिक विवाद समाधान केन्द्र योजना, भरण पोषण व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी गई । एडवोकेट श्री आदित्य बल्लभ त्रिपाठी ने मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया । कन्जूमर एवं सिविल राईट्स ऐसोसिएशन की अध्यक्ष सुश्री ममता सिंह ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, एडवोकेट श्री काशीराम कुशवाह ने भू-राजस्व संहिता तथा एडवोकेट श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव ने श्रम कानूनों की ग्रामीणों को जानकारी दी । जबकि पंचायत निरीक्षक श्री बी.एस. कुशवाह ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जानकारी दी ।

       शिविर में ग्राम पंचायत उटीला के सरपंच श्री नारायण सिंह, वरिष्ठ नागरिक श्री जगदीश पाठक सहित बड़ी संख्या में गांव के महिला-पुरूष उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सदस्य श्री नरेन्द्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: