शुक्रवार, 25 अप्रैल 2008

पेयजल व्यवस्था में लापरवाही पर सहायक व उपयंत्री निलंबित

पेयजल व्यवस्था में लापरवाही पर सहायक व उपयंत्री निलंबित

संभाग आयुक्त डॉ. सिंह ने जिला कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त के साथ पेयजल व्यवस्था का लिया जायजा

ग्वालियर 24 अप्रैल 08 । संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने पेयजल व्यवस्था के प्रति लापरवाह एक सहायक यंत्री व एक उपयंत्री को निलम्बित करने के निर्देश दिये हैं । संभाग आयुक्त आज दोपहर चिलचिलाती धूप में अचानक जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव व नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन शर्मा के साथ नगर के विभिन्न गली-मोहल्लों में पहुंचे और लोगों से रू-ब-रू होकर पेयजल संबंधी कठिनाईयां सुनीं । पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये बनाये गये कण्ट्रोल रूम व विभिन्न पेयजल स्त्रोतों का निरीक्षण भी उन्होंने इस दौरान किया । अपर आयुक्त नगर निगम श्री राजेश बाथम तथा नगर की पेयजल व्यवस्था से जुड़े अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उनके साथ थे ।

       संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह जब आज दोपहर बाद अचानक कोटेश्वर मंदिर के समीप स्थित हाईड्रेन्ट (पेयजल सप्लाई केन्द्र) पर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि यहां से एक टेंकर सुबह पांच बजे पानी लेकर गया था और तब से लौटकर नहीं आया, जिससे नगर की समस्यामूलक आठ बस्तियां दिन भर पेयजल सप्लाई से वंचित रह गईं । उक्त हाईड्रेन्ट के प्रभारी उपयंत्री तथा क्षेत्र के वरिष्ठ प्रभारी ने इस समस्या को हल करने के लिये अपनी ओर से कोई प्रयास नहीं किया। संभाग आयुक्त ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी द्वय हाईड्रेन्ट के प्रभारी उपयंत्री श्री सुधीर शर्मा तथा सहायक यंत्री श्री एम.एस. खरे को निलंबित करने के निर्देश दिये ।   डॉ. कोमल सिंह ने जिला कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त के साथ कुशवाह मोहल्ला (विनय नगर सेक्टर तीन), हजीरा, लधेड़ी, मेवाती मोहल्ला, गोल पहाड़िया, नई सड़क, जयेन्द्रगंज व इंदरगंज क्षेत्र की बस्तियों की पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया । कुशवाह मोहल्ला (उरवाई गेट) के शंकर लाल व रामकली आदि का कहना था कि उनके मोहल्ले में टेंकर से पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाता है । इसी प्रकार ग्वालियर उपनगर के मेवाती मोहल्ला के नत्थे खां सहित अन्य लोगों का कहना था कि उनकी बस्ती में एक दिन के अंतराल से पानी की अच्छी सप्लाई हो रही है । संभाग आयुक्त ने नगर निगम आयुक्त से कहा कि नगर के जिन-जिन मोहल्लों में परिवहन के जरिये पेयजल सप्लाई हो रही वहां ऐसे प्रबंध करें, जिससे निर्धारित समयावधि में टेंकर पहुंचे और लोगों को पानी के लिये इंतजार न करना पड़े । नगर निगम आयुक्त ने कुशवाह मोहल्ले के लोगों को जानकारी दी कि उनके मोहल्ले में एक नलकूप मंजूर हुआ है, जो अलगे 15 दिन के भीतर स्थापित कर दिया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: