अन्नपूर्णा योजना शिविर : प्रदर्शनी बनी लोगों की पथ प्रदर्शक
ग्वालियर 28 अप्रैल 08 । मेला ग्राउण्ड पर मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना उपभोक्ता जागरण मेला में शासकीय विभागों की प्रदर्शनियों ने लोगों को खूब आकर्षित किया। हितग्राहियों ने बढ़-चढ़कर देखा, जनहितकारी योजनाओं की बारिकियां जानी और जानकारी भी ली । प्रदर्शनियों में उपस्थित भारी भीड़-भाड़ के बीच जिज्ञासु ग्राम इकोना (डबरा) के राकेश विश्वकर्मा जो जैविक खाद् उत्पान में रूचि रखता हैं, ने बताया कि जनसंपर्क विभाग में लेंडफिल साइट संयत्र के संबंध में जानकर मेरी जिज्ञासा पूरी हुई । इसी तरह ग्राम ककरधा (भितरवार) के दलवीर सिंह ने बताया कि मैं सब्जी, फलों का व्यवसाय करता हूं मुझे उद्यानिकी विभाग में 14 प्रकार के फलों एवं सब्जियों की उपयोगी जानकारी मिली है । डब्बू राम आदिवासी ग्राम घरसौंदी (भितरवार) गांव में नापतोल से परेशान है । उन्होंने नापतोल विभाग द्वारा दूध, कैरोसीन, खाद्यान्न के तौल में गडबड़ी के संबंध में जाना । अब वह इन अनुभवों का उपयोग गांव में जाकर बांटेगा, लोगों को सर्तक करेगा । कृषि विभाग की प्रदर्शनी में उपस्थित विश्वनाथ जाटव ग्राम लधवाया (भितरवार) की रूचि बॉयोगैस कम्पोस्ट पध्दति, केचुआ खाद, भूमि संरक्षण तथा बलराम तालाब योजना के संबंध में जानने की थी जो उसे प्रदर्शनी में मिली । ग्राम सुपावली (मुरार) के हरविलास ठाकुर जो अंतरजातीय विवाह में विश्वास करते हैं वह अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानना चाहते थे । उन्होंने बताया कि इससे जातिवाद खत्म होगा तथा नव दम्पति को 10 से 50 हजार रूपये का पुरस्कार भी मिलेगा । योजना की जानकारी उन्हें आदिमजाति कल्याण विभाग की प्रदर्शनी से जानने को मिली । वहीं छात्र सुरेन्द्र शर्मा, पवन यादव, हरीशंकर जाटव ने सर्विस प्रोत्साहन योजना के तहत शासन द्वारा परीक्षा के बाद मिलने वाले लाभ के संबंध में जाना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रोत्साहन योजना को देखा । स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी में उपस्थित ग्राम पंचायत हरसी की सरपंच श्रीमती कमला बाई बघेल ने स्वास्थ्य विभाग की जननी सुरक्षा, जननी एक्सप्रेस, दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना, राज्य बीमारी सहायता निधि योजना की जानकारी ली । उनका कहना थ कि गांव-गांव जाकर ग्रामवासियों को समझायेंगी ताकि वे स्वास्थ्य हित योजनाओं का लाभ लें सकें। वहीं महिला बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी को देखकर श्रीमती ममता जाटव की रूचि लाड़ली लक्ष्मी योजना में बढ़ी । उनका कहना था कि मैं अपनी दूसरी संतान को इसका लाभ दिलाना चाहती हूं । जिला पंचायत द्वारा वाटर शेड, रोजगार गारण्टी की जानकारी लेते हुये ग्राम सिंघारण भितरवार के रमेश जाटव का कहना था कि बेरोजगार हूं रोजगार गारण्टी में कैसे काम मिलेगा यह जानना चाहता हूं । मछलीपालन विभाग की प्रदर्शनी में भी लोगों की भीड़ थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें