बुधवार, 30 अप्रैल 2008

बंदी की मृत्यु के कारणों की न्यायिक जांच के लिये साक्ष्य आमंत्रित

बंदी की मृत्यु के कारणों की न्यायिक जांच के लिये साक्ष्य आमंत्रित

ग्वालियर 29 अप्रैल 08 । जयारोग्य अस्पताल के न्यूरोलॉजी वार्ड में केन्द्रीय जेल के एक कैदी की गत 25 मई 07 को उपचार के दौरान हुई मृत्यु के कारणों की जांच के सिलसिले में साक्ष्य आमंत्रित किये गये हैं ।

       जांचकर्ता अधिकारी एवं तृतीय व्यवहार न्याशधीश वर्ग-1 व न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री देवेन्द्र सिंह गौर ने बताया कि मृत्यु की उक्त घटना के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति या संस्था को कोई भी अभ्यावेदन, शपथ पत्र अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो 3 मई 08 को प्रात: 11 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर ग्वालियर स्थित उनके न्यायालय में उपस्थित होकर यह साक्ष्य प्रस्तुत किये जा सकते हैं ।

       ज्ञात हो बंदी गोकुल पुत्र प्यारे लाल पटेल आयु 38 वर्ष निवासी मनकी थाना सिमरिया जिला पन्ना, जो कि केन्द्रीय जेल सतना से मानसिक उपचार हेतु केन्द्रीय जेल ग्वालियर में दाखिल हुआ था । इस बंदी की मृत्यु बीते वर्ष 25 मई को जयारोग्य अस्पताल के न्यूरोलॉजी वार्ड में उपचार के दौरान हो गई थी । इस घटना की न्यायिक जांच गठित की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: