गुरुवार, 24 अप्रैल 2008

विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत 392 हितग्राहियों को मिली एक करोड़ 98 लाख से अधिक की राशि

विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत 392 हितग्राहियों को मिली एक करोड़ 98 लाख से अधिक की राशि

ग्वालियर 23 अप्रैल 08 । राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाओं के तहत ग्वालियर जिले में अनुसूचित जाति के 93 हितग्राहियों को 83 लाख 32 हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है । जबकि अन्त्योदय स्वरोजगार योजना के तहत 299 हितग्राहियों को एक करोड़ 15 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है ।

       जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति ग्वालियर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.के. जैन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2007-08 में जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति ने जिले के 93 हितग्राहियों को विभिन्न रोजगारमूलक योजनाओं में 83.32 लाख रूपये की राशि तथा अन्त्योदय स्वरोजगार योजना के तहत 299 हितग्राहियों को एक करोड़ 15 लाख रूपये की राशि ऋण और अनुदान के रूप में प्रदाय की गई है ।

       श्री जैन ने बताया कि जिले में महिला समृध्दि योजना के तहत 28 हितग्राहियों को 7 लाख रूपये, स्टेशनरी शॉप हेतु 4 हितग्राहियों को 3 लाख 95 हजार, मिल्क पार्लर हेतु 3 हितग्राहियों को 3 लाख, मोटर बाईडिंग व्यवसाय हेतु 3 हितग्राहियों को 3 लाख, सुअर पालन योजना के तहत एक हितग्राही को 2 लाख 91 हजार, स्टील फेब्रिकेशन के 3 प्रकरणों में 3 लाख, बुडन फर्नीचर हेतु 3 हितग्राहियों को 3 लाख, मिनीडोर बेन हेतु  6 लाख 99 हजार, बड़ी दुकान हेतु 1 हितग्राही को 2 लाख 50 हजार, ट्रैक्टर-ट्रॉली योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 19 लाख 8 हजार, माइक्रो क्रेडिट योजना के तहत 27 हितग्राहियों को 6 लाख 75 हजार, जूता-चप्पल व्यवसाय हेतु 3 हितग्राहियों को 2 लाख 91 हजार, रेडीमेड कपड़ा व्यवसाय हेतु 3 हितग्राहियों को 2 लाख 85 हजार, मारूति बेन हेतु एक हितग्राही को 2 लाख 52 हजार, डेयरी व्यवसाय हेतु 3 हितग्राहियों को 4 लाख 36 हजार और जीप-टेक्सी योजना के तहत 2 हितग्राहियों को 9 लाख 5 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है । 

 

कोई टिप्पणी नहीं: