शुक्रवार, 25 अप्रैल 2008

पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु विकासखंड स्तरों पर नियंत्रण केन्द्र स्थापित होंगे

पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु विकासखंड स्तरों पर नियंत्रण केन्द्र स्थापित होंगे

ग्वालियर 24 अप्रैल 08 । ग्रीष्म ऋतु में पशुओं में होने वाले रोग उदभेद (आऊट ब्रेक) के प्रभावी नियंत्रण एवं तत्काल उपचार की व्यवस्था किये जाने हेतु जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जायेंगे । इन नियंत्रण केन्द्रों के प्रभारी पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी रहेंगे । यह प्रभारी चल पशु चिकित्सा इकाई को तत्काल जानकारी देंगे । उक्त आशय की जानकारी पशु चिकित्सा सेवायें ग्वालियर संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. जी.एस. डाबर ने गत दिनों विभागीय पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों की आयोजित बैठक में दी गई ।

       संयुक्त संचालक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ अमला मुख्यालय पर उपस्थित रहे । उन्होंने संस्थाओं के प्रभारियों को निर्देश दिये कि प्रभारी एवं कर्मचारी का नाम, दूरभाष क्रमांक एवं चलित दूरभाष क्रमांक एवं निवास का पता दीवार पर अंकित कराया जाना भी सुनिश्चित करें तथा रोग उदभेद एवं सूखे की स्थिति का साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रत्येक सोमवार को आवश्यक रूप से भेजना भी सुनिश्चित करें ।

       बैठक में पशु स्वास्थ्य संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु मरम्मत बाउण्ड्री वॉल, ट्रेविस शेड, कॉस्ंटिग शेड, विद्युतीकरण एवं जल की सुविधा हेतु प्रस्ताव एवं प्राकलन भेजने के भी निर्देश दिये गये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: