रविवार, 27 अप्रैल 2008

जल संरक्षण एवं संवर्धन के नवीन एवं जीर्णोध्दार तालाब निर्माण के कार्यों पर वाटरिंग एवं कम्पेक्शन का कार्य करायें

जल संरक्षण एवं संवर्धन के नवीन एवं जीर्णोध्दार तालाब निर्माण के कार्यों पर वाटरिंग एवं कम्पेक्शन का कार्य करायें

ग्वालियर 26 अप्रैल 08 । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने जिले की सभी कार्य एजेन्सियों एवं तकनीकी अमले को निर्देश दिये हैं कि जिले में राहत कार्यों में जल संवर्धन एवं जल संरक्षण के नवीन एवं जीर्णोध्दार तालाब निर्माण के समस्त राहत कार्यों में तकनीकी स्वीकृति प्रांकलन अनुरूप वाटरिंग एवं रोलिंग (कम्पेक्शन) का कार्य स्थानीय उपलब्ध मशीनों के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करें ।

       कलेक्टर ने इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया है कि जल संवर्धन एवं जल संरक्षण के नवीन एवं जीर्णोध्दार तालाब निर्माण के राहत कार्यों में तकनीकी अनुरूप वाटरिंग एवं कम्प्रेक्शन का प्रथम दृष्टया अभाव प्रतीत हुआ है । अत: तालाब की पार निर्माण में यदि समय पर वाटरिंग एवं कम्पेक्शन नहीं किया गया तो वर्षा के समय में मिट्टी के बड़े कटाव होकर जल भराव होने पर संरचना के क्षतिग्रस्त होने की संभावनायें बनी रहती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: