अन्नपूर्णा के सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिले भर के गरीबों को आमंत्रण
मुरैना 28 अप्रैल 08/ मंहगाई की मार से गरीबों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष पहल पर शुरू की गई '' मुख्यमंत्री अन्ननूर्णा योजना'' का मुरैना के मेला ग्राउण्ड में 2 मई को अपरान्ह 4 बजे औपचारिक शुभारंभ किया जायेगा । इस योजना का शुभारंभ श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह करेंगे ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि कि इस योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिले के समस्त बी.पी.एल. नीले राशन कार्ड धारी गरीब परिवारों को आमंत्रित किया गया है । इस अवसर पर लगभग आठ हजार गरीब परिवारों को 20-20 किलो गेहूं के पैकेट वितरित किये जायेंगे । इस योजना के अन्तर्गत नीले राशन कार्डधारी बी.पी.एल. परिवारों को प्रतिमाह 3 रूपये किलो की दर पर 20 किलो गेहूं मुहैया कराया जायेगा । इस सम्मेलन में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया जायेगा और विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई जायेंगी । सम्मेलन में आने वाले गरीबों को भोजन भी दिया जायेगा । कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । संबंधित अधिकारियों को दिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें