अवशेष मतदाताओं के परिचय पत्र के लिये आज भी होगी फोटोग्राफी
ग्वालियर 18 अप्रैल 08 । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिले में अवशेष मतदाताओं के फोटो परिचय-पत्र तैयार कराने का कार्य जारी है । इस अनुक्रम में विधानसभा क्षेत्रवार एवं मतदान केन्द्रवार फोटोग्राफी जारी है । शनिवार 19 अप्रैल को फोटोग्राफी का कार्य प्रात: 8 बजे से सांयकाल 6 बजे तक संपन्न कराया जायेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने ऐसे मतदाताओं से जिन्हें अब तक परिचय पत्र प्राप्त नहीं हुये हैं अथवा परिचय पत्रों में त्रुटि है उनसे फोटोग्राफी कराने की अपील की है । जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में तो अंकित हैं लेकिन मतदाता सूची में उनके नाम के सामने फोटो अंकित नहीं है। जिन्हें फोटो परिचय पत्र प्राप्त हुये हैं और फोटो परिचय-पत्र में प्रविष्टियों में अथवा फोटो में कोई गलती है। जिन मतदाताओं द्वारा डुप्लीकेट कार्ड बनवाने हेतु पूर्व में फोटो खिचवाया या फोटो दिया गया था और उन्हें फोटो परिचय पत्र तैयार होकर प्राप्त नहीं हुये हैं । मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं हैं और वे अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराना चाहते हैं । उन सभी से भी कलेक्टर ने अपील की है कि वे फोटोग्राफी स्थलों पर उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें तथा आवेदन पत्र के साथ यदि फोटो उपलब्ध है तो फोटो चस्पा करके नियुक्त कर्मचारियों को उपलब्ध करावें । यदि फोटो नहीं है तो अपने-अपने फोटो अनिवार्य रूप से खिंचाये ताकि मतदाता पहचान पत्र तैयार कराये जा सकें ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को 15- ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 19 से 22 तक के मतदाताओं के लिये नया मनोरंजन भवन डी.आर.पी. लाईन ग्वालियर, मतदान केन्द्र क्रमांक 152 और 153 के मतदाताओं के लिये जाटवों की धर्मशाला रपट मुरार, मतदान केन्द्र केन्द्र क्रमांक 90 से 95 तक के मतदाताओं के लिये आर.सी.एस. कान्वेंट स्कूल गदाई पुरा ग्वालियर में फोटोग्राफी होगी । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 16 लश्कर पूर्व के मतदान केन्द्र क्रमांक 43,44 तथा 46 से 52 तक के मतदाताओं के लिये दिगंबर जैन खण्डेलवाल बीसपंथी चंपाबाग धर्मशाला नई सड़क, लश्कर में फोटोग्राफी होगी । विधानसभा क्षेत्र 17 लश्कर पश्चिम के मतदान केन्द्र क्रमांक 47, 48 तथा 53 से 56 तक के मतदाताओं के लिये शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन तारागंज लश्कर में फोटोग्राफी की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र 18 मुरार के लिये मतदान केन्द्र क्रमांक 33 से 38 तक के मतदाताओं के लिये एस.आर.के. हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरार, मतदान केन्द्र क्रमांक 97 से 102 तक के मतदाताओं के लिये शासकीय माध्यमिक जमाहर, मतदान केन्द्र क्रमांक 156 और 157 के मतदाताओं के लिये शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिरसौद में फोटो खिचेगी । विधानसभा क्षेत्र 19 गिर्द के मतदान केन्द्र क्रमांक 25 के मतदाताओं के लिये प्राथमिक विद्यालय भवन करही, मतदान केन्द्र क्रमांक 87 से 89 तक के मतदाताओं के लिये पंचायत भवन पुरानी छावनी, मतदान केन्द्र 147 से 151 तक के मतदाताओं के लिये माध्यमिक विद्यालय भवन पाटई में फोटो खिचेगी तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 20 डबरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 32 से 35 तक के मतदाताओं के लिये माध्यमिक विद्यालय भवन करियावटी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 157 से 159 तक के मतदाताओं के लिये प्राथमिक विद्यालय भवन चांदपुर में फोटोग्राफी दल उपलब्ध रहेंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें