शुक्रवार, 25 अप्रैल 2008

ग्वालियर शहर को पेयजल वितरण व्यवस्था के लिये चार करोड़ रूपये

ग्वालियर शहर को पेयजल वितरण व्यवस्था के लिये चार करोड़ रूपये

राज्य शासन द्वारा ग्वालियर शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था के तात्कालिक निराकरण के लिये द्वितीय किश्त के रूप में चार करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गयी है। यह राशि इस वर्ष के बजट से सूखा राहत मद से दी गयी है। इसके पूर्व इसी मद से पिछले वर्ष पांच करोड़ रूपये की पहली किश्त जारी की गयी थी।

गौरतलब है कि ग्वालियर शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था के लिये नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा तैयार करायी गयी कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिये तेरह करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: