सोमवार, 25 अगस्त 2008

सिंगपुर फायरिंग रेंज में 30 नवम्बर तक शस्त्र अभ्यास की अनुमति

सिंगपुर फायरिंग रेंज में 30 नवम्बर तक शस्त्र अभ्यास की अनुमति

ग्वालियर 24 अगस्त 08। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नागरिक सुरक्षा के लिए आवश्यक शर्तों के साथ वायुसेना को सिंगपुर फायरिंग रेंज में एयर टू ग्राउण्ड शस्त्र अभ्यास की अनुमति दी है। यह अनुमति 23 अगस्त से 30 नवम्बर 2008 तक की अवधि के लिए दी गई है।

       जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने वायुसेना स्टेशन महाराज पुरा को जारी अनुमति पत्र में उल्लेख किया है, कि शस्त्र अभ्यास के दौरान क्षेत्र की नागरिक सुरक्षा को अखण्ड रखने की जिम्मेदारी वायुसेना की होगी। साथ ही शस्त्र अभ्यास के सात दिवस पूर्व सरपंचगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों को लिखित रूप में आवश्यक रूप से सूचित किया जाये। अभ्यास उपरान्त बंम-शोल्स को त्वरित गति से हटाने की शर्त भी अनुमति पत्र में उल्लेखित की गई हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: