मंगलवार, 26 अगस्त 2008

राज्य सफाईकामगार के अध्यक्ष श्री घोसरे ने किया बाल्मिकी बस्तियों का निरीक्षण

राज्य सफाईकामगार के अध्यक्ष श्री घोसरे ने किया बाल्मिकी बस्तियों का निरीक्षण

लोगों की समस्याओं से हुये रूबरू :पोषण आहार के प्रति व्यक्त की नाराजगी

ग्वालियर 25 अगस्त 08 । राज्य सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री गंगाराम घोसरे ने आज ग्वालियर नगर की कई बाल्मिकी बस्तियों एवं मोहल्लों का निरीक्षण कर सफाई कामगारों को मिलने वाली विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली । इस दौरान सफाई कामगारों एवं उनके परिजनों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये ।

       श्री घोसरेने अपने निरीक्षण के दौरान गोल पहाड़िया क्षेत्र में बाल्मिकी मोहल्लों में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र का जायजा लेते हुये धात्री एवं गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार का परीक्षण करते हुये उसकी गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया । उन्होंने केन्द्र की कार्यकर्ता तथा विभाग की परियोजना अधिकारी को पोषण आहार की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा केन्द्र में साफ-सफाई करने के निर्देश दिये । उन्होंने केन्द्र की कार्यकर्ता को निर्देश दिये कि केन्द्र के आस-पास रहने वाले अधिक से अधिक बच्चों को केन्द्र में भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करें ।

       भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों की मांग पर बाल्मिकी मंदिर में बाउंड्री वाल बनाने के भी निर्देश दिये ।

       श्री घोसरे ने लक्कड़ा खाना स्थित कचरा घर का अवलोकन करते हुये नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कचराघर को अन्यत्र स्थापित किया जावे। या इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जावे। जिससे कचरे से स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े ।

       उन्होंने हेमसिंह की परेड में डा. अम्बेडकर माध्यमिक विद्यालय का भी अवलोकन कर बच्चों से चर्चा की ।  इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याओं को भी सुना । भ्रमण के दौरान आयोग के सदस्य श्री सुनील बाल्मिकी , श्री रतन सिंह मेहरोलिया, श्री वीरेन्द्र करोसिया । श्री भगवान दास खरे। श्री इंदर चन्द्र घोधर, श्री प्यारे खरे, श्री नंद किशोर कदम, श्री सीताराम खरे । श्री अशोक खरे, श्री वीरेन्द्र बाल्मिकी , श्री मनोज चौहान , श्री राकेश आदि साथ थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: