शुक्रवार, 29 अगस्त 2008

नसबंदी शिविरों के लिये सितम्बर माह का केलेण्डर निर्धारित

नसबंदी शिविरों के लिये सितम्बर माह का केलेण्डर निर्धारित

ग्वालियर 28 अगस्त 08 रास्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले में सितम्बर माह के दौरान आयोजित किये जाने वाले महिला व पुरूष नसबंदी शिविरों का केलेण्डर निर्धारित कर दिया गया है । उल्लेखनीय है वर्ष 2008-09 के लिए राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिये नसबंदी शिविरों के आयोजन हेतु दिन निर्धारित किये गये हैं । उसी अनुसार सितम्बर माह का केलेण्डर भी निर्धारित किया गया है ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि सितम्बर माह के प्रथम बुधवार यानि 3 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्य केन्द्र डबरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऑंतरी, बरई व हस्तिनापुर में नसबंदी शिविर लगेंगे। इसी प्रकार सितम्बर माह के प्रथम शनिवार यानि 6 सितम्बर को जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल हॉस्पीटल ग्वालियर व सिविल डिस्पेंसरी जनकगंज में नसबंदी शिविर आयोजित होंगे। बुधवार 10 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, भितरवार, घाटीगांव व उटीला में,शनिवार 13 सितम्बर को जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल हॉस्पीटल ग्वालियर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीगंज व माधवगंज में नसबंदी शिविर लगेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 सितम्बर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, भितरवार, मोहना व पारसेन, शनिवार 20 सितम्बर को जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल डिस्पेंसरी जनकगंज व सिविल हॉस्पीटल ग्वालियर में बुधवार 24 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलौआ, चीनोर कुलैथ व हस्तिनापुर, बुधवार 27 सितम्बर को जिला चिकित्सालय मुरार , सिविल हॉस्पीटल ग्वालियर , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीगंज व माधौगंज में नसबंदी शिविर आयोजित होंगें ।

       द्वितीय बुधवार को डवरा एवं भितरवार में एन. एस. व्ही. (पुरूष नसबंदी) शिविरों का आयोजन किया जावेगा जिसमें सर्जन डॉ एस.आर. शर्मा तथा डॉ एस.एम.त्रिपाठी रहेंगे। इसके अलावा प्रत्येक बुधवार को जिला चिकित्सालय मुरार में पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित  होंगे।

       स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा गया है कि नसबंदी शिविर के लिये शिविर में आने वाली महिलाओं के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करायें । साथ ही नसबंदी कराने के लिये आई महिलाओं के सहयोग हेतु आई अन्य महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश भी दिये गये हैं । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मैदानी अमले के माध्यम से शिविर की तिथियों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की हिदायत खंड चिकित्सा अधिकारियों समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को दी है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: