शनिवार, 30 अगस्त 2008

विगत पांच वर्षों में 7063 करोड़ की आबकारी आय

विगत पांच वर्षों में 7063 करोड़ की आबकारी आय 

ग्वालियर  : 29 अगस्त, 2008। प्रदेश में आबकारी कर से होने वाली  आय में आशातीत वृध्दि हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2007-08 की समाप्ति पर आबकारी कर से 1856.11 करोड़ रूपये की आय हुई । जबकि वर्ष 2001-02 में आबकारी कर से होने वाली आय 700.30 करोड़ रूपये थी। इस प्रकार वर्ष 2007-08 में होने वाली आय वर्ष 2001-02 की आय से ढ़ाई गुना अधिक है।

प्रदेश में वर्ष 2003-04 से वर्ष 2007-08 तक की अवधि में 7063.17 करोड़ रूपये का राजस्व आबकारी कर से मिला है। जिसमें से वर्ष 2003-04 में 1098 करोड़ रूपये, वर्ष 2004-05 में 1196.10 करोड़ रूपये, 2005-06 में 1376.65 करोड़ रूपये, वर्ष 2006-07 में 1536.31 करोड़ रूपये और 2007-08 में 1856.11 करोड़ रूपये की आबकारी आय हुई है। जबकि इसके पूर्व, वर्ष 2001-02 में केवल 700.30 करोड़ रूपये और वर्ष 2002-03 में 896.23 करोड़  रूपये की आबकारी आय हो सकी थी।

प्रदेश में वर्ष 2003-04 में वर्ष 2002-03 की तुलना में 22.5 प्रतिशत, वर्ष 2004-05 में आबकारी आय में वर्ष 2003.04 की तुलना में 8.8 प्रतिशत, वर्ष 2005-06 में गत वर्ष 2004-05 की तुलना में 15.2 प्रतिशत की, वर्ष 2006-07 में वर्ष 2005-06 की तुलना में 11.6 प्रतिशत और वर्ष 2007-08 में गत वर्ष 2006-07 की तुलना में 20.8 प्रतिशत की वृध्दि हुई है।

इसी प्रकार प्रदेश में मनोरंजन शुल्क से पिछले पांच वर्षों में 86.01 करोड़ रूपये की आय हुई है। जबकि वर्ष 2001-02 में 19.84 करोड़ रूपये, वर्ष 2002-03 में 20.10 करोड़ रूपये, वर्ष 2003-04 में 15.82 करोड़ रूपये, वर्ष 2004-05 में 14.22 करोड़ रूपये, वर्ष 2005-06 में 13.90 करोड़ रूपये, वर्ष 2006-07 में 21.46 करोड़ रूपये और वर्ष 2007-08 में 20.61 करोड़ रूपये की आय हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: