शनिवार, 30 अगस्त 2008

निगमायुक्त द्वारा आज लश्कर पूर्व, लश्कर पश्चिम व ग्वालियर क्षेत्र में कचरा प्रबंधन का निरीक्षण किया

निगमायुक्त द्वारा आज लश्कर पूर्व, लश्कर पश्चिम व ग्वालियर क्षेत्र में कचरा प्रबंधन का निरीक्षण किया

ग्वालियर दिनांक 29 अगस्त 2008:       निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा आज शहर के विभिन्न कचरेठियों पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की तहत चल रही सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त पवन कुमार शर्मा लश्कर पूर्व, पश्चिम तथा ग्वालियर क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा कराये जा रहे कचरा प्रबंधन का जायजा लेने गये। निरीक्षण के दौरान उटारखाना क्षेत्र में बनाये गये कचराठियों पर पड़े कचरे को देखने के बाद निगमायुक्त द्वारा जनकार्य विभाग के अधीक्षणयंत्री को निर्देश दिये गये कि वे उटारखाना क्षेत्र में प्रयोग के तौर पर कवर्ड कचराठियां बनाये ताकि स्वच्छतादूतों तथा निगम के कर्मचारियों द्वारा एकत्रित किया गया झगड़ा इधर-उधर न बिखरे।

       निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त जिन्सी नाला क्षेत्र में नाले की सफाई का निरीक्षण करने गये जहां सफाई के साथ-साथ नाले में हो रही टूट-फूट पर मरम्मत कराने के आवश्यक निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिये गये।

       निरीक्षण के दौरान गांधी रोड, सिटीसेन्टर हरिशंकरपुरम, झांसी रोड, चेतकपुरी, आमखो, ग्वालियर कॉटेज गुढ़ी गुढा का नाका, नादरिया की माता, तिलकर नगर, हेम सिंह की परेड, मामा का बाजार, माधौगंज, गाढ़वे की गोठ, आपागंज, लाला का बाजार, पिछाड़ी ढयोड़ी, महाराज बाड़ा क्षेत्र, जनकगंज, सराफा, डीडवाना ओली, फालका बाजार, कर्नल साहब की ढयोड़ी, काजल टॉकीज, रामदास घाटी, जैन रोड, बहोड़ापुर, 0बी0 रोड, आनंद नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, मोतीझील तक, शिन्दे की छावनी, एम.एल.बी. रोड, जिन्सी नाला न. 1, 2, 3 4 तथा उटारखाना, लक्कड़खाना, मेजर करतार सिंह रोड का निरीक्षण किया तथा उक्त स्थानों पर स्थानीय नागरिकों से प्रतिदिन कचरा उठने तथा घर-घर से कचरा संग्रहण किये जाने के संबंध में चर्चा भी की गई। नागरिकों द्वारा चर्चा में अपेक्षित रूप से सुधार की जानकारी दी गई।

 निरीक्षण में आगे भारत टॉकीज रोड, हुजरात पुल एवं लक्कड़खाना पुल तीन स्थानों पर कचरे ठिये के नीचे कचरा पाया गया इन स्थानों पर क्षेत्राधिकारियों को डिब्बों के नीचे से कचरा हटाने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिये गये। निगमायुक्त का दल आज भ्रमण के दौरान निगम के लेण्डफिल साईट केदारपुर पर भी गया तथा कचरा पृथकीकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जैविक खाद्य संयंत्र के प्रांरभ न हो पाने पर अधिकारियों की खिंचाई की तथा तीन दिवस के अंदर जैविक खाद्य संयंत्र प्रांरभ किये जाने के निर्देश दिये गये।

निगमायुक्त के साथ आज के भ्रमण के दौरान कचरा प्रबंधन अधिकारी अतिबल सिंह यादव, ए.डी.बी. प्रभारी के.के. श्रीवास्तव, एडीबी प्रोजेक्ट इंजीनियर रामू शुक्ला उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: