शनिवार, 30 अगस्त 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 29 अगस्त 2008:       मदाखलत दस्ते ने पड़ाव चौराहा, स्टेशन बजरिया, मानसिंह प्रतिमा के आसपास, गांधी रोड, ठाटीपुर रोड, कुम्हरपुरा रोड, बारादरी चौराहा, 70 चौराहा, दुग्ध डेयरी रोड, गोले का मंदिर चौराहा, मेला रेसकोर्स रोड, बस स्टेण्ड, यूनिवर्सिटी रोड आदि क्षेत्रों से अवैध बैनर झण्डी पताका, विद्युत पोलों से कियोक्स निकलवाये गये एवं उक्त रूटों से ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया ।

उपायुक्त अभय राजनगांवकर द्वारा दिये गये निर्देश पालन में गीता कॉलोनी स्थिति, पार्क विकास में कुछ लोगों द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही थी। उद्यान निरीक्षक के.के. जैन को सहयोग प्रदान कर कार्य बंद कराया गया ।

श्रीकृष्ण/छोटेलाल एवं सावित्री/नरेश कुमार, सैलार की गोठ द्वारा बिना स्वीकृति निर्माण कार्य रूकवाया गया। इसके पश्चात फूलबाग गेट, जू गेट चौराहा, महलगेट, इन्द्रगंज, बाड़ा, रॉक्सी रोड, कम्पू चौराहे तक अवैध बोर्ड एवं बैनर अपर आयुक्त सुरेश शार्मा के निर्देशानुसार हटाये गये ।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा, सुघर सिंह एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: