रविवार, 31 अगस्त 2008

दीनदयाल नगर में सड़कों व नाली की एम.आई.सी. ने स्वीकृति दी

दीनदयाल नगर में सड़कों व नाली की एम.आई.सी. ने स्वीकृति दी

 

ग्वालियर दिनांक 30 अगस्त 2008:       एम.आई.सी. की बैठक में आज दीनदयाल नगर में सड़कों तथा नाली निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही किलागेट से सेवानगर तथा किलागेट से हजीरा तक हॉटमिक्स पद्वति से डाम्बरीकरण कराये जाने की स्वीकृति दी गई। आज की बैठक में निगम के पेंशनरों को म0प्र0 शासन के पेंशनरों के समान मंहगाई राहत स्वीकार किये जाने के निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर भी स्वीकृति दी गई तथा रूप सिंह स्टेडियम फायरबिग्रेड कार्यालय के पास एक कमरा इमरजेंसी मेनेजमेंट एण्ड रिसर्च इन्स्टीटयूट संस्था को नि:शुल्क एलोट करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। इसी बैठक में गुढ़ी गुढ़ा नाके पर अत्याधुनिक स्लोडर हाउस तथा मीट मार्केट के निर्माण हेतु बनाये गये अनुमापन पर निविदायें आंमत्रित करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। साथ ही गंदी बस्ती क्षेत्र क्र. 7 के अंतर्गत जगनापुरा में सड़क, सीवर, नाली, आदि का कार्य कराये जाने बावत सहमति दी गई। साथ ही डी.एफ.आई.डी. के तहत बनाये गये द्वितीय वर्ष एक्शन प्लान को मंजूरी भी प्रदान की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: