रविवार, 24 अगस्त 2008

पाँच केरोसीन हॉकर्स की अनुज्ञप्तियॉ निलंबित

पाँच केरोसीन हॉकर्स की अनुज्ञप्तियॉ निलंबित

ग्वालियर 23  अगस्त 08। जिले  में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृणीकरण एवं केरोसीन की कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के  तहत पिछले दिनों खाद् विभाग के अधिकारियों द्वारा केरोसीन वितरण केन्द्र, पिन्टो पार्क, मुरार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फिरंगी सिंह , हॉकर , राजेश सिंह हॉकर, राजेश अग्रवाल हॉकर, शिवराम हॉकर तथा गजेन्द्र सिंह हॉकर, निर्धारित समय पर अनुपस्थित पाये गये तथा केरोसीन का वितरण उपभोक्ताओं को नही किया गया। केरोसीन वितरण केन्द्र से 100 मीटर की दूरी पर एक हॉकर का रिक्सा मय ड्रम के रखा पाया गया जिसमें 110 लीटर केरोसीन संग्रहित था तथा जांच दल को देखकर भाग गया। मौके पर 110 लीटर केरोसीन तथा रिक्सा मय ड्रम के जप्त कर पाँचों हॉकरों के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत प्रकरण पंजीबध्द किये गये।

जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योतिशाह नरवरिया ने बताया कि इन सभी पाँचों हॉकरों के प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर कलेक्टर ने केरोसीन हॉकरों की अनुज्ञप्तियाँ (हॉकर कार्ड) तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: