गुरुवार, 28 अगस्त 2008

ग्राम बरौआ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

ग्राम बरौआ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

ग्वालियर 27 अगस्त 08 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश श्री एल.एच.थधानी के मार्गदर्शन में कल ग्राम बरौआ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए.के.जैन ने कहा कि आपस में प्रेम से रहें एवं लड़ाई झगड़ा न करें । उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि विवाह का रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें। वाहनों को वैध लाइसेंस व बीमा होने पर ही चलायें । जिला विधिक, सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सचालित योजनाओं एवं दहेज प्रतिषेध, अधिनियम की जानकारी दी। सुश्री ममता सिंह द्वारा उपभोक्ता संरक्षण, श्री विनोद श्रीवास्तव एडवोकट द्वारा  श्रम कानून, श्री सरनाम कुशवाह द्वारा विधिक सहायता योजना, श्री पुरूषोत्तम वॉगरे द्वारा मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम की जानकारी दी गई ।

       कार्यक्रम के अंत में श्री दशरथ सिंह यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के संरपच श्री वीरवल सिंह एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: