रविवार, 24 अगस्त 2008

गुरू गोल्वलकर के जीवन पर आधारित नाटक इदं न मम का मंचन 31 अगस्त 2008 को

गुरू गोल्वलकर के जीवन पर आधारित नाटक इदं न मम का मंचन 31 अगस्त 2008 को

ग्वालियर दिनांक 23 अगस्त 2008:       राष्ट्र सेवा को समर्पित भारत के महान व्यक्तित्व सदाशिव राव माधव गोलवलकर के जीवन पर आधारित नाटक इदं न मम का मंचन आगामी 31 अगस्त 2008 तथा 01 सितम्बर को महाराज बाड़ा स्थित टाऊन हॉल में किया जावेगा। नागपुर की राधिका कम्युनिकेशनस द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाक्रमों तथा उनके आदर्शों पर आधारित इस नाटक का निर्देशन सुश्री सारिका पेडसे द्वारा किया गया है तथा इस नाटक की लेखिका सुभांगी भड़भडे हैं। नाटक का प्रायोजक नगर निगम ग्वालियर होगा। उक्त आशय की जानकारी जनसम्पर्क नगर निगम द्वारा दी गई।

       जनसम्पर्क द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पूरे भारत वर्ष में इस नाटक के शॉ प्रदर्शन करने का 2 घण्टे 10 मिनट अवधि के इस नाटक की प्रस्तुति छत्तीसगढ़, 0प्र0, राजस्थान, बैंगलोर, चिन्नई, बेलगांव, महाराष्ट्र, गोवा, अण्डमान से लेकर देहरादून तक हो चुकी है।

       अभी तक इस नाटक के भारत में 81 प्रदर्शन हो चुके हैं । नाटक का यह दल हरियाणा, शिमला में प्रदर्शन करता हुआ ग्वालियर में आयेगा। आगे बताया गया कि इस नाटक में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा लेकिन प्रवेश पत्र दिनांक 27 अगस्त 2008 से निगम द्वारा निर्धारित स्थानों से उपलब्ध हो सकेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: