स्टेकहोल्डर्स की दो दिवसीय कार्यशाला 8 एवं 9 अप्रैल को
ग्वालियर 7 अप्रैल 08 । कूनो वन्यप्राणी वनमंडल की आगामी 10 वर्षों की प्रबंध योजना के तैयार करने के लिये कार्य आयोजना वृत्त ग्वालियर द्वारा संबध्द पक्षों (स्टेकहोल्डर्स) की दो दिवसीय कार्यशाला 8 एवं 9 अप्रैल 08 को होटल तानसेन रेसीडेंसी गांधी रोड ग्वालियर में प्रात: 9.30 बजे से आयोजित की जायेगी ।
कार्य आयोजना वृत्त ग्वालियर के वन संरक्षक श्री के रमन ने बताया कि इस कार्यशाला में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगणी, वन्यप्राणी विशेषज्ञ एवं ईको टूरिज्म विशेषज्ञ तथा प्रशासनिक अधिकारी, स्थानी ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित होकर कूनो वन्यप्राणी वनमंडल की आगामी 10 वर्षों की प्रबंध योजना के बनाने हेतु चर्चा एवं विचार विमर्श करेंगे ।
ज्ञातव्य है कि कूनो वन्यप्राणी वनमंडल में केन्द्र शासन द्वारा सिंह परियोजना स्वीकृत की गई है । केन्द्र शासन द्वारा स्वीकृत सिंह परियोजना का मूल उद्देश्य एशियाई सिंह को गिर राष्ट्रीय उद्यान से कूनो वन्यप्राणी वनमंडल के अंतर्गत वैकल्पिक रहवास स्थल के रूप में विकसित किया गया है । वर्तमान में भारतीय वन्यप्राणी संस्थान देहरादून द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार कूनो अभयारण्य वर्तमान में 5-8 सिंहों को रहवास उपलब्ध कराने में सक्षम है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें