अनुपस्थित रहे बी.एल.ओ. और सुपरवाईजरों को फोटोग्राफी देने का प्रशिक्षण आज
ग्वालियर 5 अप्रैल 08 । अवशेष मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र तैयार कराने के लिये 4 अप्रैल 08 को बी.एल.ओ. और सुपरवाईजरों को दिये गये प्रशिक्षण में अनुपस्थित बी.एल.ओ. और सुपरवाईजरों को पुन: प्रशिक्षण का आयोजन 6 अप्रैल 08 को दोपहर एक बजे से 2 बजे तक किया गया है । इसमें विधानसभा 15 ग्वालियर, 16-लश्कर-पूर्व, 17 लश्कर-पश्चिम के अनुपस्थित बी.ओ.एल. और सुपरवाईजर उपस्थित रहेंगे । इसी स्थान पर दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक आयोजित प्रशिक्षण में विधानसभा 18 मुरार एवं 19 गिर्द क्षेत्र अनुपस्थित बी.एल.ओ. और सुपरवाईजर उपस्थित रहेंगे ।
अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश ने बताया कि 4 अप्रैल को आयोजित प्रशिक्षण में विधानसभा ग्वालियर के 102, लश्कर-पूर्व के 62, लश्कर-पश्चिम के 45, मुरार के 179 और गिर्द क्षेत्र के 21 बी.एल.ओ. और सुपरवाईजर अनुपस्थित थे । बी.एल.ओ. और सुपरवाईजरों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुये अपर कलेक्टर ने कहा है कि पुन: आयोजित हो रहे प्रशिक्ष्ज्ञण में बी.एल.ओ. और सुपरवाईजर अनुपस्थित रहते हैं तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का कार्य है जिसे निश्चित समयावधि में विधि अनुसार पूर्ण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है । निर्वाचन के उक्त कार्य की महत्वता को दृष्टिगत रखते हुये सभी अनुपस्थिति बी.एल.ओ. एवं सुपरवाईजर को पुन: निर्देशित किया जाता कि वे उक्त प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें