नानी पालखीवाला अवार्ड के लिये नामांकन पत्र आमंत्रित
ग्वालियर 11 अप्रैल 08 । मुम्बई स्थित नानी.ए. पालखीवाला मेमोरियल ट्रस्ट ने भारत में नागरिक स्वतंत्रताओं के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में कार्यालय, संस्थाओं व व्यक्तियों को नानी पालखीवाला अवार्ड से सम्मानित करने के लिये नामांकन पत्र आमंत्रित किये हैं । गत 2005 से लगातार दिये जाने वाले इस सम्मान में एक लाख रूपये की सम्मान निधि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है । अभी तक यह सम्मान दिल्ली की एक संस्था पी.यू.सी.एल. सुश्री नवाज कोतवाल, सुश्री तीस्ता सीतलावड़ तथा श्री शैलेष गांधी को दिया गया है ।
ट्रस्ट ने देश भर के मानव अधिकार संगठनों व कार्यकर्ताओं तथा सुविख्यात अधिवक्ताओं से नागरिक स्वतंत्रताओं के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में कार्यरत सुपात्र संस्थाओं व व्यक्तियों के नामांकन भिजवाने की अपेक्षा की है । मध्यप्रदेश की सुपात्र संस्थायें तथा व्यक्ति अपने नामांकन पूर्ण विवरण सहित मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, पर्यावास भवन, पुराना जेल रोड़, अरेरा हिल्स, एम.पी. नगर भोपाल के पते पर भेज सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें