मंगलवार, 1 अप्रैल 2008

चिकित्सालयों में साफ-सफाई एवं चिकित्सकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें - प्रमुख सचिव दाणी

चिकित्सालयों में साफ-सफाई एवं चिकित्सकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें - प्रमुख सचिव दाणी

 

ग्वालियर 31 मार्च 08 । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री इन्द्रनील शंकर दाणी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह सुनिश्चित करें कि चिकित्सालयों में साफ-सफाई के साथ-साथ चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टाफ सही समय पर उपस्थित हो ।

       प्रमुख सचिव श्री दाणी आज राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षकों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे ।

       बैठक में संयुक्त संचालक डॉ. एच.एस. शर्मा, राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान के संचालक श्री मोहन सिंह तथा एन.एस.व्ही. के राज्य समन्वयक डॉ. आर.पी. शर्मा उपस्थित थे । प्रमुख सचिव श्री दाणी ने स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की जिलेवार समीक्षा करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह सुनिश्चित करें कि जननी सुरक्षा योजना के तहत हितग्राहियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में किसी भी प्रकार का बिलंव न हो । इसकी जवाबदारी संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी की होगी । देरी से राशि भुगतान होने की शिकायत पाये जाने पर संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी ।

       उन्होंने संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुये कहा कि विभिन्न माध्यमों से गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित किया जाये । उन्हें संस्थागत प्रसव के फायदों से भी अवगत कराया जाये । परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से दंपतियों को नसबंदी के साथ-साथ परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाये । नसबंदी शिविरों के लिये ऐसी रणनीति तैयार कर शिविरों का कलेण्डर तैयार किया जाये जिससे अप्रैल माह से ही नसबंदी शिविरों का आयोजन शुरू हो जाये ।

       श्री दाणी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये कहा कि ग्रीष्मकाल में होने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु प्रत्येक डिपो होल्डरों पर आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयां अभी से सुनिश्चित की जाये तथा मलेरिया एवं डेंगू रोगों के नियंत्रण हेतु रणनीति तैयार कर कार्य अभी से शुरू कर दिया जाये । जनसामान्य को इन रोगों से बचने एवं बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी जाये । बैठक में टीकाकरण की समीक्षा करते हुये कहा कि नियमित टीकाकरण के तहत हैपेटाईटिस-बी के टीके भी निशुल्क लगाये जाये । बैठक में टीकाकरण , जननी सुरक्षा, दीनदयाल अन्त्योदय उपचार, जननी एक्सप्रेस, क्षय नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, मलेरिया नियंत्रण अद्यतत्व निवारण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: