वार्ड समिति क्र.3 की बैठक सम्पन्न
ग्वालियर दिनांक 04 जून 2010- वार्ड समिति क्र.3 की बैठक की आज तानसेन नगर स्थित वार्ड समिति कार्यालय पर समिति अध्यक्ष प्रकाश कोरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में दीपावली से पूर्व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये 5 लाख रू. की सोडियम क्रय की जावे तथा दीनदयाल नगर, गोले का मंदिर वार्ड क्र.18, 21, 17 एवं 15 20 पेयजल की व्यवस्था के लिये जहां-जहां आवश्यकता महसूस की जाये वहां वार्ड समिति के बजट से टयूवबैलों का खनन कराया जाये तथा दीनदयाल नगर वार्ड क्र.21 एवं वार्ड क्र.17 के विभिन्न क्षेत्रों में टूटी फूटी सीवर लाईन की मरम्मत का कार्य भी कराया जावे।
वार्ड समिति के अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वर्षात् से पूर्व समिति अंतर्गत सभी वार्डों में नाला सफाई का कार्य जहां ठेकेदार से कराया जा रहा है। वहां ठेकेदारों से तथा जहां क्षेत्राधिकारी द्वारा कराया जा रहा है वहां लेबर लगाकर तत्काल बोर कराया जावे। श्री कोरी द्वारा निर्देशित किया गया कि कचरा प्रबंधन के लिये आवश्यकतानुसार अमले की व्यवस्था निगमायुक्त द्वारा की जावे ताकि क्षेत्र में कहीं गंदगी न रहे।
आज की बैठक में समिति अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र कोरी, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती पुष्पा माहौर, देवेन्द्र पाठक, निगम अधिकारी उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, गुलाबराव काले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें