कृषकों को सामयिक सलाह
ग्वालियर 26 जून 10। खरीफ मौसम प्रारंभ होने वाला है। इसलिये संयुक्त संचालक कृषि श्री एम आर. जाटव ने किसान भाइयों को सलाह दी है कि जब तक 3 इंच वर्षा न हो तब तक खेत में खरीफ की बोनी न करें। इससे कम वर्षा होने पर खेत में अगर बीज बोया जाता है तो उसका अंकुरण प्रभावित होता है एंव बीज भी खराब हो सकता है, जिससे कृषकों को दोहरी मार पड़ती है। एक तो बीज खराब होने के कारण आर्थिक नुकसान होता है, दूसरा बीज की व्यवस्था करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिये किसान भाइयों को यह सलाह दी गई है कि 3 इंच से कम वर्षा होने की स्थिति में बोनी न करें।
उन्होंने किसान भाइयों को यह भी सलाह दी है कि जो भी बीज बोयें उसका बीजोपचार आवश्यक रूप से करें। बिना बीज उपचार के बीज न बोयें। बीज उपचार के लिये दवायें- थायरम, बेविस्टीन, ट्राइकोडर्मा आदि बाजार में एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी के पास उपलब्ध हैं, वहां से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही दलहनी एंव तिलहनी फसलों के लिये कल्चर का उपयोग कर फसल उत्पादन में वृध्दि करें। किसी भी सलाह के लिये किसान अपने निकटतम ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी से सलाह अवश्य लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें