मंगलवार, 29 जून 2010

मुख्यमंत्री सड़क योजना : मजदूरों को मिलेगा समीप के जन समाधान केन्द्र से नगद भुगदान

मुख्यमंत्री सड़क योजना : मजदूरों को मिलेगा समीप के जन समाधान केन्द्र से नगद भुगदान

ग्वालियर 23 जून 10 मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना अन्तर्गत बारहमासी सड़क पर कार्यरत मजदूरों को भुगतान हेतु जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर के माध्यम से पहुँच मार्ग के निर्माण स्थल के समीपस्थ जनमित्र समाधान केन्द्र पर साप्ताहिक मजदूरी भुगतान की व्यवस्था की गई है।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि प्रत्येक पहुँच मार्ग पर कार्यरत श्रमिकों के लिये जनमित्र श्रमिकों के लिये जनमित्र समाधान केन्द्र बाद एवं प्राथमिक साख सहकारी समितिवार कार्यक्रम तैयार कराया गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ग्वालियर द्वारा अधीनस्थ सहकारी समितियों को यथोचित निर्देश दिये जाकर अकुशल श्रमिकों के खाते खुलवाने तथा मजदूरी भुगतान हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाओं के संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को नियमित मूल्यांकन कर भुगतान हेतु निर्धारित दिवस से 2 दिवस पूर्व 3 प्रतियों में निर्धारित प्रपत्र पर सूची तैयार कराते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ग्वालियर को विधिवत भुगतान आदेश प्रस्तुत कराने के निर्देश जारी किये हैं। राज्य स्तर पर राज्य रोजगार गारंटी परिषद एवं मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भोपाल के मध्य निस्पादित अनुबंध अनुसार जिला पंचायत ग्वालियर द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ग्वालियर को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है।

       उन्होंने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अधीनस्थ सहकारी संस्थाओं को अकुशल श्रमिकों से प्राप्त होने वाले चैक या संबंधित बैंक से भुगतान प्राप्त होने की प्रतीक्षा किये बिना तत्काल संबंधित को भुगतान किया जावे तथा संबंधित चैक का भुगतान प्राप्त होने पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में संधारित धनराशि में विधिवत समायोजन होगा। महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ग्वालियर राज्य शासन स्तर पर निस्पादित एम ओ यू में उल्लेखित शर्त अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना से मजदूरों को मौके पर ही नगद भुगतान मिलेगा तथा चैक के चक्कर लगाने से मुक्ती मिलेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: