राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आज से कृषि एवं वैश्विक तापवृध्दि: चुनौती एवं संभावनायें
ग्वालियर 04 जून 10। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर एवं मध्यप्रदेश विज्ञान तथा तकनीकी परिषद, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में ''कृषि एवं वैश्विक तापवृध्दि: चुनौती एवं संभावनायें'' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 5 व 6 जून को किया जा रहा है। संगोष्ठी में वैश्विकताप वृध्दि के कारण उत्पन्न समस्याओं तथा उसके निदान के विषय में देश के प्रमुख वैज्ञानिक विचार मंथन करेंगे।
संगोष्ठी के सह संयोजक, डॉ. शिव प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि इस समय ग्लोबल वार्मिंग सारी दुनिया के लिये चिंता का विषय बना है, इसके कारण हो रहे पर्यावरण असंतुलन से प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, अतिवृष्टि, तापक्रम में असामान्य बदलाव जैसी परिस्थितियाँ निर्मित हो रहीं हैं, जिससे मानव जीवन के लिये बड़ी समस्यायें खड़ी हो रही हैं। कृषि पर इस सबका सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। ऋतु चक्र में आ रहे असामान्य बदलावों से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इसके विषय में अध्ययन कर उपाय खोजने की दिशा में यह दो दिवसीय संगोष्ठी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में कृषि एवं सहकारिता विभाग, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों जैसे सिमिट, ईकराफ, एफएओ के अलावा देश के प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों के भाग लेने की सहमति प्राप्त हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें