शनिवार, 5 जून 2010

संभाग के 7,294 परिवारों को मिले पक्के घरौंदे 1,649 आवासों के उन्नयन की मंजूरी

संभाग के 7,294 परिवारों को मिले पक्के घरौंदे 1,649 आवासों के उन्नयन की मंजूरी

ग्वालियर 04 जून 10। गरीबी रेखा के नीचे जिन्दगी बसर कर रहे संभाग के 7 हजार 294 जरूरतमंद परिवारों के लिये बीते वित्तीय वर्ष (वर्ष 2009-10) में पक्के आवास मंजूर किये गये। इनमें से करीबन 4 हजार 600 आवास कुटीर मार्च 2010 तक बन कर तैयार हो चुके थे।

       बीते वित्तीय वर्ष में मंजूर हुए इन आवास कुटीरों में से 6 हजार 399 इन्दिरा आवास योजना तथा 895 आवास मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मंजूर किये गये हैं। इन्दिरा आवास योजना के तहत इसके अलावा संभाग के एक हजार 649 गरीब परिवारों के आवासों के उन्नयन का काम भी बीते वित्तीय वर्ष में हाथ में लिया गया था, जिसमें से 540 आवासों का उन्नयन गत मार्च तक पूर्ण कराया जा चुका है। संभाग में उक्त आवासों के निर्माण व उन्नयन पर गत मार्च माह तक करीबन 18 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गई है।

       संभाग आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार  बीते वित्तीय वर्ष में इंदिरा आवास योजना के अन्तर्गत ग्वालियर जिले में 872 नवीन आवास व 226 आवासों के उन्नयन का काम हाथ में लिया गया। इसी तरह शिवपुरी जिले में 02 हजार 104 नवीन आवास व 546 का उन्नयन, गुना में एक हजार 713 नवीन व 450 का उन्नयन, दतिया जिले में 382 नवीन व 94 का उन्नयन तथा अशोक नगर जिले में एक हजार 328 नवीन आवास व 333 पुराने आवासों के उन्नयन की मंजूरी बीते वर्ष दी गई थी।

       मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत संभाग के ग्वालियर जिले में बीते वित्तीय वर्ष के दौरान 32 जरूरतमंद गरीब परिवारों के लिये नवीन आवास मंजूर किये गये। इसी प्रकार शिवपुरी जिले में 574, गुना में 29, दतिया में 229 व अशोक नगर जिले में 31 पक्के आवास गत वर्ष मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मंजूर किये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: