प्रधानमंत्री श्रम अवार्डस स्कीम के लिये आवेदन आमंत्रित
ग्वालियर 04 जून 10। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री श्रम अवार्डस स्कीम वर्ष 2010 के अन्तर्गत निर्धारित किये गये पुरस्कार सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारियों को दिया जाना है। इसमें श्रम रत्न अवार्ड, जिन लोगों ने किसी भी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और जिसमें अदभुत क्षमता हो, श्रम भूषण अवार्ड, जिन्होंने उत्पादन के क्षेत्र में अदभुत योगदान दिया हो और जो नये विचार देने की क्षमता रखते हों, श्रमवीर/ वीरांगना में अवार्ड जिन लोगों का समर्पित सेवाओं में लगातार कीर्तिमान हो और जिन्होंने रचनात्मक कार्यों में ऊँचाई हाँसिल की हो तथा श्रम श्री / देवी जिन्होंने अपने काम के प्रति अद्भुत लगन और रूचि दिखाई हो और रचनात्मक कार्यों के लिये यादगार योगदान दिया हो आदि पुरस्कार शामिल हैं।
वर्ष 2010 के पुरस्कार हेतु निर्धारित आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय से प्राप्त कर 15 जून 2010 तक आवेदन दो प्रतियों में कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास इमली चौक मोतीमहल ग्वालियर को प्रस्तुत कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें