बुधवार, 6 अगस्त 2008

विकास कार्यों की बाधाओं को तत्काल दूर करें : समाधान ऑन लाइन में मुख्यमंत्री के निर्देश

विकास कार्यों की बाधाओं को तत्काल दूर करें : समाधान ऑन लाइन में मुख्यमंत्री के निर्देश

ग्वालियर 5 अगस्त 08 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम में लगभग  डेढ़ दर्जन जिला कलेक्टर्स से सीधी बात कर जन समस्याओं का समाधान कराया। साथ ही विकास कार्यों को गति देने के लिए दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने साफ तौर पर कहा कागजी कार्रवाई की वजह से विकास कार्यों में देरी न हो। संबंधित अधिकारी आपस में बैठकर आवश्यक औपचारिकताएें पूर्ण कर लें, जिससे जल्द से जल्द कार्य आरंभ हो सके।

       मुख्यमंत्री ने इस क्रम में ग्वालियर सहित रायसेन व विदिशा जिले के वनमण्डलाधिकारियों से कहा कि वे रोजगार गारण्टी योजना के प्रस्ताव जल्द से जल्द कलेक्टर को उपलब्ध करायें, जिससे कार्यों को मंजूरी प्रदान की जा सके। उन्हें स्पष्ट तौर पर हिदायत दी कि वन विभाग अनावश्यक रूप से कार्यों को लंबित न रखे।

       ग्वालियर के जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये जानकारी दी कि रोजगार गारण्टी योजना के तहत आज ही वन विभाग से 3 करोड़ 40 लाख रूपये के कार्यों के पुनरीक्षित प्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिन्हें प्रशासकीय स्वीकृति दे दी गई है।

       ग्वालियर नगर निगम मे एक ठेकेदार के भुगतान संबंधी प्रकरण को 15 दिवस में निराकृत करने के निर्देश मुख्यमंत्री  ने दिए है। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर नगर के अन्तर्गत मोटर पंप संधारण व मोटर सेट लगाने का कार्य करने वाली फर्म पारस एक्वाटिक के ठेकेदार श्री विमल जैन ने भुगतान लंबित होने की शिकायत की थी। इस संबंध में नगर निगम के अपर आयुक्त श्री राजेश बाथम ने समाधान ऑन लाइन में जानकारी दी कि नगर निगम में इस प्रकार की कार्य करने वाली तीन फर्मों द्वारा प्रस्तुत देयकों की जांच चल रही है, जिसमें उक्त फर्म भी शामिल है । उन्होंने बताया कि अब तक हुई जांच में फर्मों द्वारा प्रस्तुत कई देयक सही नहीं पाये गये है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में जांच पूर्ण कर 15 दिवस के भीतर प्रकरण का समाधान करने को कहा है। समाधान ऑन लाइन में मुख्यमंत्री ने श्योपुर जिला कलेक्टर को लाड़ली लक्ष्मी योजना में गति लाने की हिदायत दी ।

       ग्वालियर संभाग के अशोक नगर जिले के एक आवेदक की समस्या का निराकरण भी समाधान ऑनलाइन में किया गया । मुख्यमंत्री ने मृतक  रम्मूलाल के परिजन को एक लाख रूपये की सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिये। ज्ञात  हो गत 26 मार्च को अशोक नगर जिले के करीला मेले में हुई एक घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो गई थी । इस मेले में विदिशा जिले से आये रम्मूलाल की भी मृत्यु हो गई थी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: