सोमवार, 7 अप्रैल 2008

एस.सी एवं एस.टी. के प्रतिभावान छात्रों के सिंधिया स्कूल फोर्ट में निशुल्क प्रवेश आवेदन पत्र 12 अप्रैल तक आमंत्रित

एस.सी एवं एस.टी. के प्रतिभावान छात्रों के सिंधिया स्कूल फोर्ट में निशुल्क प्रवेश आवेदन पत्र 12 अप्रैल तक आमंत्रित

ग्वालियर 6 अप्रैल 08 । अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की पब्लिक स्कूल में प्रवेश योजना के तहत वर्ष 2008-09 के लिये अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्रों को सिंधिया स्कूल फोर्ट में प्रवेश के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं । छात्रों द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग से 8 अप्रैल 08 तक निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं ।

       आदिम जाति कल्याण विभाग की संयोजक श्रीमती नागवंशी ने एक जानकारी में बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के वे छात्र जिन्होंने इस वर्ष कक्षा पांचवी उत्तीर्ण की है तथा वे छात्र जिन्होंने छठवी की परीक्षार् उत्तीण की है ऐसे छात्र क्रमश: कक्षा छठवी एवं कक्षा सातवी में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेंगे । सिंधिया स्कूल फोर्ट में योजना के अंतर्गत केवल तीन बालकों को कक्षा छठवी एवं कक्षा सातवी में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा । कोरे रिक्त आवेदन पत्र प्राप्त करन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 08 है ।

       आवेदन पत्र के साथ छात्र का जन्म प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, पिता/पालक का आय प्रमाण प्रमाण-पत्र, पांच फोटो रंगीन, अंकसूची संलग्न करना अनिवार्य होगा । कोरे रिक्त आवेदन पत्र कार्यालय जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर से 8 अप्रैल 08 तक वितरित किये जायेंगे और सभी प्रमाण पत्रों सहित भरे हुये आवेदन इसी कार्यालय में 12 अप्रैल 08 तक प्राप्त (जमा) किये जायेंगे । समस्त छात्र रोल नंबर 16 अप्रैल तक कार्यालय जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर से प्राप्त कर सकते हैं ।

       उल्लेखनीय है कि आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त करने तथा जमा करने की प्रक्रिया अवकाश के दिनों में भी की जायेगी । इसके लिये कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 2330948 तथा 4086767 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। समस्त छात्रों की प्रवेश परीक्षा 19 अप्रैल को प्रात: 10.30 बजे सिंधिया स्कूल कैम्पस में प्रारंभ होगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: