सोमवार, 7 अप्रैल 2008

विश्व बैंक की टीम ने हरसी डेम के डिस्ट्री ब्यूटरियों के उन्नयन कार्यों का निरीक्षण किया

विश्व बैंक की टीम ने हरसी डेम के डिस्ट्री ब्यूटरियों के उन्नयन कार्यों का निरीक्षण किया

ग्वालियर 6 अप्रैल 08 । विश्व बैंक के टास्क टीम लीडर श्री जेवियर जुलेटा के नेतृत्व में विश्व बैंक की टीम ने मध्यप्रदेश वाटर रिस्ट्रक्चरिंग कार्यक्रम के तहत हरसी नगर सिंचाई प्रणाली के चल रहे हरसी डेम डी-2-, डी-3-ए ओर डी-4-ए डिस्ट्री ब्यूटरियों के उन्नयन कार्यों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान संस्था के कार्य और दायित्वों की समीक्षा करते हुये संस्था अध्यक्षों से भी विचार विमर्श किया गया । टीम के साथ में मुख्य अभियंता जल संसाधन श्री राजन श्रीवास्तव, पाइकू के परियोजना संचालक श्री पी.के. तिवारी, विश्व बैंक के परामर्शदाता श्री ए.एन. बोरबंकर एवं संस्थाओं के अध्यक्ष तथा विभाग के अन्य उच्च अधिकारी साथ में थे । मुख्य अभियंता श्री राजन श्रीवास्तव ने बताया कि इन कार्यों के पूरा होने के बाद सिंचाई लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति के साथ-साथ सिंचाई पांच हजार हैक्टेयर की अतिरिक्त सिंचाई भी हो सकेगी । विगत दिनों इस टीम ने श्योपुर एवं मुरैना में चले रहे कार्यों का निरीक्षण किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: