सोमवार, 7 अप्रैल 2008

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भारतीय नववर्ष और अन्य पर्वों पर नागरिकों को बधाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भारतीय नववर्ष और अन्य पर्वों पर नागरिकों को बधाई

भोपाल 6 अप्रैल 08 । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भारतीय नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा, चेटीचंड और वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ये सभी पर्व, त्यौहार भाईचारे और एकता को मजबूत करते हैं।

       मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतवर्ष में ईसा पूर्व प्रवर्तित विक्रम संवत्सर का ऐतिहासिक महत्व है। वह न केवल सम्राट विक्रमादित्य की प्रजा वत्सलता बल्कि भारतीय स्वाभिमान और साहस का भी प्रतीक है।     श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को चेटीचंड पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व भगवान झूलेलाल का जन्म पर्व है जो हमें उनके दया, करूणा और भ्रातृत्व भाव पर चलने की प्रेरणा देता है।

       मुख्यमंत्री ने भोग पर योग, वैभव पर विभूति और विकार पर विचार की विजय के पर्व गुड़ी पड़वा पर प्रदेशवासियों शुभकामनाएँ दी हैं। श्री चौहान ने नागरिकों से आव्हान किया है कि इन पर्वों के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में उत्साह से हिस्सा लें और पारंपरिक उमंग एवं हर्षोल्लास के वातावरण ये पर्व मनायें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: