अजा वर्ग के विद्यार्थियों से मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट प्रशिक्षण के लिये आवेदन 15 अप्रैल तक आमंत्रित : प्रवेश के लिये लिखित परीक्षा 22 अप्रैल को
भोपाल 4 अप्रैल 08 । मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों से रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना वर्ष 2008 में मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट के तहत प्रवेश के लिये आवेदन-पत्र 15 अप्रैल तक आमंत्रित किये गये हैं। इस प्रशिक्षण की अवधि 10 माह निर्धारित है। इस प्रशिक्षण के लिये कुल 25 सीटें आरक्षित हैं। इसके लिये लिखित परीक्षा 22 अप्रैल, 2008 को आयोजित होगी। भोपाल से बाहर के विद्यार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी दी जायेगी।
प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को एम.एस. ऑफिस कम्प्यूटर प्रशिक्षण, एकाउंटिंग, स्टेनोग्राफी (हिन्दी), ऑफिस इक्यूपमेंट मैन्टेनेन्स, अंग्रेजी भाषा एवं व्यक्तित्व विकास संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम आवासीय है। इसीलिये भोपाल के बाहर के प्रशिक्षणार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जायेगी। चयन प्रक्रिया का माध्यम लिखित परीक्षा है। प्रवेश आर्हता में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी, जो भोपाल में स्थित सेंटर फॉर रिसर्च एण्ड इण्डस्ट्रियल स्टॉफ परफॉरमेन्स (क्रिस्प) संस्था में प्रशिक्षण के इच्छुक हों, से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। योजनांतर्गत आवेदन करने के लिये छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश का मूल निवासी तथा राज्य शासन द्वारा घोषित अनुसूचित जाति वर्ग की सूची में सम्मिलित होना चाहिये। इसके लिये जिले के कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण-पत्र एवं स्थायी जाति प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छाया प्रति प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में कार्यक्रम संयोजक मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट (क्रिस्प) मानस भवन के सामने, श्यामला हिल्स, भोपाल (म.प्र.) 462002 में जमा करना होगा। प्रवेश के लिये लिखित परीक्षा 22 अप्रैल, 2008 को प्रात: 11.00 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें