शनिवार, 12 अप्रैल 2008

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना बी.पी.एल. परिवारों के लिये ''उपभोक्ता जागरण शिविर''' 16 अप्रैल को

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना बी.पी.एल. परिवारों के लिये ''उपभोक्ता जागरण शिविर''' 16 अप्रैल को

ग्वालियर 11 अप्रैल 08 । प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को अत्यन्त सस्ती दरों पर खाद्यान्न मुहैया कराने के लिये मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना शुरू की है । गरीब परिवारों को इस योजना की जानकारी देने के लिये प्रदेश सरकार की पहल पर जिला मुख्यालयों पर ''उपभोक्ता जागरण शिविर'' आयोजित किये जा रहे हैं । इस कड़ी में 16 अप्रैल को ग्वालियर स्थित फूलबाग मैदान पर विशाल उपभोक्ता जागरण शिविर आयोजित होगा । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने जिला आपूर्ति नियंत्रक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को सुव्यवस्थित ढंग से यह शिविर आयोजित करने के लिये दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं ।

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा कि इन स्टॉल पर विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री रखें और आगुन्तकों को प्रदान करें । कलेक्टर ने पूरे जिले में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की जानकारी से संबंधित पोस्टर्स व बैनर्स आदि बटवाने के लिये विभागीय अधिकारियों से कहा है । उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि गांव व शहरी बस्तियों में मुनादी कराकर व दीवाल लेखन आदि के जरिये भी मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे सभी बी.पी.एल. परिवारों को सस्ती दर पर खाद्यान्न मिलने की जानकारी हो सके ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: