शनिवार, 12 अप्रैल 2008

विभिन्न पुरस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित

विभिन्न पुरस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 11 अप्रैल 08 । भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ''राजीव गांधी मानव सेवा अवार्ड'', ''नेशनल चाइल्ड अवार्ड फॉर एक्सेपशनल एचीवमेंट'' तथा ''बाल कल्याण पुरस्कार'' के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । आवेदन पत्र 15 मई 08 तक मोती महल परिसर में इमली चौक स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।

       जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ''राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार'' उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो बाल संरक्षण, बाल विकास और बाल कल्याण के क्षेत्र में दस वर्षों से निरंतर सक्रिय रहकर सराहनीय कार्य करते रहे हैं । नेशनल चाइल्ड अवार्ड फॉर एक्सेपशनल एचीवमेंट पुरस्कार'' चार से 15 आयु वर्ग के ऐसे बच्चों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने शैक्षिक, कला, संस्कृति, खेलकूंद व अन्य क्षेत्रों में अति विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है । इसी प्रकार ''बाल कल्याण पुरस्कार'' ऐसे व्यक्ति व संस्था को प्रदान किया जाता है जिन्होंने बाल कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है ।

       विस्तृत जानकारी के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: