बुधवार, 2 अप्रैल 2008

ग्राम चराई रेंहट में 18 मार्च को घटित घटना की जांच 10 अप्रैल को

ग्राम चराई रेंहट में 18 मार्च को घटित घटना की जांच 10 अप्रैल को

मौखिक एवं लिखित साक्ष्य प्रस्तुत किये जा सकते हैं

ग्वालियर एक अप्रैल 08 । ग्राम चराई रेंहट जिला ग्वालियर में 18 मार्च 08 को वन मंडलाधिकारी सामान्य के वन अमले के साथ वन क्षेत्र के अवैद्य उत्खनन की चैकिंग के दौरान पकड़े गये दो ट्रैक्टर-ट्रौली को लेकर आक्रोषित ग्रामीणों द्वारा ए.बी. रोड़ पर किये गये चक्काजाम एवं वन अमले तथा पुलिस बल पर किये गये पथराव की घटना की प्रशासनिक जांच के लिये जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश श्रीवास्तव ने अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री वेदप्रकाश को नियुक्त किया है ।

       अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि प्रशासनिक जांच 10 अप्रैल 08 को की जायेगी । उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित करते हुये कहा है कि घटना के संबंध में यदि किसी व्यक्ति यां संस्था को कोई भी अभ्यावेदन, शपथपत्र या कोई भी लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह 10 अप्रैल 08 को गोरखी ग्वालियर स्थित अपर जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में अपर जिला मजिस्ट्रेट समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं । तिथि निकलने के बाद कोई भी आपत्ति मान्य नहीं होगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: