हर जरूरतमंद को काम की गारण्टी : जिले में रोजगार गारण्टी योजना शुरू
संभागायुक्त व कलेक्टर भी शामिल हुये शुभारंभ कार्यमक्रमों में
ग्वालियर एक अप्रैल 08 । रोजी रोटी के प्रबंध के लिये अब रामचरन को जंगल की खाक नहीं छाननी पड़ेगी। जिले में आज से शुरू हुई रोजगार गारण्टी योजना से उनकी ग्राम पंचायत में भी एक पहुंचमार्ग का काम आरंभ हो गया है, जिस पर रामचरन को भी काम मिल गया है । वे अब तक जंगल से बीनकर लाई सूखी लकड़ी को बेचकर बड़ी कठिनाई से दो जून की रोटी जुटा पाते थे । जिले की ग्राम पंचायत बड़ौरी के आदिवासी बहुल मजरे लौड़रा के निवासी रामचरन ने अपनी यह दास्ता ग्वालियर संभाग के आयुक्त डॉ. कोमल सिंह को सुनाई । संभागायुक्त आज उनकी पंचायत में जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के शुभारंभ के सिलसिले में पहुंचे थे। इन सबकी मौजूदगी में बड़ौरी ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती गौरीबाई ने नौगांव में पहुंमार्ग का शुभारंभ कर जिले में रोजगार गारण्टी योजना की शुरूआत की । इस मौके पर जिला पंचायत के सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह भी मौजूद थे ।
नौगांव ग्राम में रोजगार गारण्टी योजना के तहत लगभग 77 हजार रूपये की लागत से आरंभ हुये पहुंच मार्ग पर काम कर रहे श्रमिकों से संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने रू-ब-रू होकर अनौपचारिक माहौल में खुलकर चर्चा की और योजना के तहत श्रमिको को दी जाने वाली सहूलियतों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रोजगार गारण्टी योजना के तहत परिवार के वयस्क सदस्यों को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिया जायेगा । साथ ही अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा अन्य गरीब परिवारों की भूमि का विकास, उनकी निजी जमीन पर कुंए व तालाब आदि कार्य भी कराये जा सकते हैं ।
संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि शेष जॉब कार्ड व फोटोग्राफी का काम जल्द से जल्द पूर्ण करें । उन्होंने निर्देश दिये कि सबसे पहले उन परिवारों के खाते खुलवायें जिनके सदस्य रोजगारमूलक काम में लगे हैं, जिससे उन्हें समय से भुगतान हो सके । आयुक्त ने कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिये अच्छी कार्यदशायें निर्मित करने के भी निर्देश दिये ।
जौरासी में तालाब जीर्णोध्दार कार्य का भी लिया जायजा
जिले में रोजगार गारण्टी योजना की शुरूआत के सिलसिले में ग्रामीण अंचल के भ्रमण पर निकले संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने जनपद पंचायत डबरा के ग्राम जौरासी में शुरू हुये रोजगारमूलक कार्य का भी जायजा लिया । करीबन 2 लाख 44 हजार रूपये की लागत से मंजूर हुये तालाब की पार मरम्मत कार्य का जायजा लेते समय से आयुक्त ने निर्देश दिये कि इस पुराने तालाब का संपूर्ण जीर्णोध्दार करें, जिससे जल संरक्षण के साथ किसानों को सिंचाई सुविधा भी मिल सके ।
जिले में आज विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभायें भी हुईं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम के तहत रोजगारमूलक कार्यों की शुरूआत की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें