गुरुवार, 10 अप्रैल 2008

स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिये 22 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिये 22 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 9 अप्रैल 08 । कम्प्यूटर नेटवर्किंग, मोबाइल रिपेयरिंग, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं ब्यूटीशियन विधा के प्रशिक्षण के लिये महिला पोलीटेकनिक महाविद्यालय स्थित ई.एम.डी. कार्यालय द्वारा 22 अप्रैल तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं । भारत सरकार एवं ए.आई.सी.टी.ई. नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित उद्यमिता एवं प्रबंधन विकास (ई.एम.डी.) परियोजना के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे उक्त प्रशिक्षण सत्र 24 अप्रैल से शुरू होंगे ।

       शासकीय महिला पोलीटेकनिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.आर. धाकड़ ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक महिला एवं पुरूष प्रतिभागी संस्था के ई.एम.डी. कार्यालय से निशुल्क आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं । भरे हुये आवेदन पत्र 22 अप्रैल 08 तक जमा किये जा सकते हैं । साक्षात्कार 23 अप्रैल 08 को दोपहर 12 बजे रखा गया है । विस्तृत जानकारी के लिये ई.एम.डी. कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: