गुरुवार, 10 अप्रैल 2008

समर्थन मूल्य के तहत पूरी मुस्तैदी के साथ गेहूँ उपार्जन के संभागायुक्त के निर्देश

समर्थन मूल्य के तहत पूरी मुस्तैदी के साथ गेहूँ उपार्जन के संभागायुक्त के निर्देश

ग्वालियर 9 अप्रैल 08 । ग्वालियर संभाग में अब तक समर्थन मूल्य पर 3600 मेट्रिक टन गेहूँ उपार्जित कर लिया गया है । कल मंगलवार को संभाग में गेहूँ उपार्जन कार्यो  की समीक्षा करते हुये संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने संबंधित अधिकारियों से उपार्जन कार्यो को पूरी मुस्तैदी से पूरा करने की हिदायत दी । उन्होंने कहा कि उपार्जित गेहूँ की गुणवत्ता निर्धारित मानदंडों के अनुरूप हो क्यों कि यह गेहूँ सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आम आदमी के काम आना है। राज्य में गेहूँ उपार्जन का प्रारंभिक लक्ष्य 10 लाख मेट्रिक टन रखा गया है ।

       बैठक में संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थायें श्री के के शर्मा, विपणन संघ के मंडल प्रबंधक श्री रजनीश राय, नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

       संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने अधिक खाद उठाव की संभवना व्यक्त करते हुये खाद का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । सोसायटियों की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने पर चर्चा करते हुये संभागायुक्त ने कहा कि सोसायटियों की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिये शासन स्तर पर कार्यवाही जारी है । क्रेडिट लिमिट बढ़ने से सोसायटियां खाद की बेहतर व्यवस्था कर सकेंगी। उन्होंने शिवपुरी जिले में डीएपी खाद भिजवाने के भी निर्देश दिये।

       समर्थन मूल्य के तहत संभाग में की गई गेहूँ की खरीदी की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अभी तक 3 हजार 600 मेट्रिक टन की खरीदी की गई है । इसमें सर्वाधिक एक हजार 825 मेट्रिक टन गेहूँ गुना जिले में खरीदा गया है । दतिया में 1027.60 मेट्रिक टन, ग्वालियर जिले में 467 मेट्रिक टन, शिवपुरी जिले में 138.30 और अशोक नगर जिले में 138.60 मेट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: