अवशेष मतदाताओं से फोटो परिचय पत्र बनवाने की अपील
आज इन स्थानों पर होगी फोटोग्राफी
ग्वालियर 9 अप्रैल 08 । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अवशेष मतदाताओं के फोटो परिचय-पत्र तैयार कराने के लिये विधानसभा क्षेत्रवार एवं मतदान केन्द्रवार गुरूवार 10 अप्रैल को फोटोग्राफी का कार्य प्रात: 8 बजे से सांयकाल 6 बजे तक संपन्न कराया जायेगा । जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे मतदाताओं से जिनके नाम मतदाता सूची में अंकित हैं लेकिन मतदाता सूची में उनके नाम के सामने फोटो अंकित नहीं है अथवा जिन मतदाताओं को फोटो परिचय पत्र प्राप्त हुये हैं और फोटो परिचय-पत्र में प्रविष्टियों में अथवा फोटो में कोई गलती है अथवा जिन मतदाताओं द्वारा डुप्लीकेट कार्ड बनवाने हेतु पूर्व में फोटो खिचवाया या / फोटो दिया गया था और उन्हें फोटो परिचय पत्र तैयार होकर प्राप्त नहीं हुये हैं अथवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं हैं और वे अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराना चाहते हैं से अपील की है कि वे निम्न फोटोग्राफी स्थलों पर उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें तथा आवेदन पत्र के साथ यदि फोटो उपलब्ध है तो फोटो चस्पा करके नियुक्त कर्मचारियों को उपलब्ध करावें और यदि फोटो नहीं है तो अपने-अपने फोटो अनिवार्य रूप से खिंचाये ताकि फोटो परिचय पत्र तैयार कराये जा सकें ।
10 अप्रैल को 15- ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 05, 06, 07 के मतदाताओं के लिये धर्मशाला भवन शब्द प्रताप आश्रम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 139,140, 141, 142, 143 के मतदाताओं के लिये मेला रंगमंच भवन मेला मैदान ग्वालियर पर, मतदान केन्द्र केन्द्र क्रमांक 70 से 78 तक के मतदाताओं के लिये महाराजा मानसिंह महाविद्यालय चार शहर का नाका में, मतदान केन्द्र क्रमांक 199 से 204 तक के मतदाताओं के लिये शा.शिक्षा महाविद्यालय तानसेन रोड़ ग्वालियर में, 16 लश्कर पूर्व के मतदान केन्द्र क्रमांक 10,11,24 से 29 तक के मतदाताओं के लिये सनातन धर्म विद्या मंदिर सनाढय भवन गेडेवाली सड़क ग्वालियर में, 17 लश्कर पश्चिम के मतदान केन्द्र क्रमांक 10 से 16 तक के मतदाताओं के लिये कृषि उपज मंडी समिति लक्ष्मीगंज में, 18 मुरार के लिये मतदान केन्द्र क्रमांक 22, 23, 30, 31,32, 46, 47, 48, 49, 50, 51, 52 के मतदाताओं के लिये श्यामलाल पाण्डवीय महाविद्यालय मुरार, मतदान केन्द्र क्रमांक 95 के मतदाताओं के लिये होटल प्रबंध संस्थान महाराजपुरा में, मतदान केन्द्र क्रामंक 143 व 144 के मतदाताओं के लिये शा. नवीन मा.वि. बडेराफुटकर में, 19 गिर्द के मतदान केन्द्र क्रमांक 7 के मतदाताओं के लये प्रायमरी स्कूल भवन बागवाला गांव में, मतदान केन्द्र क्रमांक 73 से 76 के मतदाताओं के लिये पंचायत भवन कुलैथ में, मतदान केन्द्र 135 और 137 के मतदाताओं के लिये नवीन प्राथमिक विद्यालय भवन दुवहा में तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 20 डबरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 16,17, 20 से 24 तक मतदाताओं के लिये माध्यमिक विद्यालय भवन छीमक में एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 106,107,110 और 111 के मतदाताओं के लिये नवीन कृषि उपज मंडी समिति भवन डबरा में फोटोग्राफी दल उपलब्ध रहेंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें